July 27, 2024

नई दिल्ली। भारतीयसेना ने दैनिक अखबार दैनिक जागरण की पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की खबर का खंडन किया है। डिफेंस पीआरओ, जम्मू ने आज एक बयान जारी कर कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक न्यूज प्रकाशित की गई है, मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऐसा कोई भी ऑपरेशन राजौरी-पुंछ में नहीं किया गया है। कल घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई थी।’ दरअसल दैनिक जागरण अखबार ने राजौरी डेटलाइन से खबर प्रकाशित की है कि हमारे जवानों ने राजौर और पुंछ जिलों के बीच नियंत्रण रेखा के पार जाकर पीओके के कोटली नकयाल में सक्रिय आतंकियों के चार लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया।

दैनिक जागरण अखबार की खबर में दावा किया गया था कि भारतीय सैनिक पीओके में करीब ढाई किमी घुस गए और इस सर्जिकल स्ट्राइक में 7 से 8 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। इनमें पाकिस्तानी सेना के बैट टीम के मेंबर भी हो सकते हैं। बताया गया कि भारतीय एजेंसियों को सूचना मिली थी एलओसी के उस पार इन लॉन्चिंग पैड्स में किसी बड़े हमले की योजना तैयार की जा रही है। सूत्रों के हवाले से अखबार ने दावा किया था कि 12 से 15 कमांडो ने मिशन को अंजाम दिया। कहा गया कि स्पेशल फोर्स के इन कमांडो ने पैदल ही राजौरी के तरकुंडी सेक्टर और पुंछ के भिंभर गली के बीच एलओसी पार की। रात को पूरी सतर्कता से मिशन को अंजाम दिया गया और आतंकियों को भागने का कोई मौका नहीं मिला। हालांकि अब सेना ने इससे इनकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *