October 6, 2024

Anonymous businessman holding money, Indian Rupee currency, at the table in dark private room - bribery, venality and corruption concepts

देहरादून: ऑफलाइन टेंडर के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव पीसी उपाध्याय, सौरभ शर्मा उर्फ सौरभ वत्स, उसकी पत्नी नंदिनी वत्स सहित पांच के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। गुरुनानक नगर पटियाला (पंजाब) निवासी रजत पराशर ने तहरीर दी है कि आरोपितों ने सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर उनसे व उनकी सहयोगी फर्मों से करीब एक करोड़ रुपये ले लिए। बाद न तो टेंडर दिलवाया और ना ही रुपये लौटाए। रुपये वापिस मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

शहर कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले पटियाला के ही रहने वाले संजीव देव ने आरोपितों के खिलाफ तीन करोड़ 46 लाख रुपये ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *