February 16, 2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़े के बाद अब राज्य के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे.

मनोहर लाल के इस्तीफ़े के बाद मंगलवार को हुई बीजेपी के विधायक दल की बैठक में कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.

उन्होंने राज्य के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय को समर्थन ज्ञापन भी सौंप दिया है और वो जल्द ही राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.वहीं मंगलवार को दिन में राजनीतिक उठापटक के बीच हरियाणा के संसदीय कार्य मंत्री चौधरी कंवर पाल ने कहा था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उधर सरकार में शामिल रही जेजेपी के 5 विधायकों के पालाबदलकर बीजेपी के खेमे में जाने की खबर है। गठबन्धन टूटते ही दुष्यंत चौटाला की पार्टी भी बिखर गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *