देहरादून। उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्ववविद्यालय व नगर निगम के वित्त अधिकारी अमित जैन पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर जांच के बीच जैन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शासन ने वित्त अधिकारी को तत्काल नगर निगम व विश्वविद्यालय से हटाते हुए निदेशालय से अटैच कर दिया है। कुछ दिन पहले ही जैन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शासन ने अनुमोदन के लिए फाइल मंत्री के पास भेजी दी थी, लेकिन मंत्री ने उसे लौटा दिया था। इसको लेकर भी खूब सवाल उठे थे। अब एकाएक शासन ने आदेश जारी कर जैन को अटैच कर दिया है। भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में रहने वाले आयुर्वेदिक विवि में घपले-घोटालों की जांच विजिलेंस को सौंपी गई है।