नैनीताल। नैनीताल। उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सोलर स्ट्रीट लाइट की खरीद में करोड़ों का टेंडर घोटाला सामने आया है। नगर पंचायत व ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए देहरादून निवासी शेखर पाण्डेय ने हाईकोर्ट में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि नगर पंचायत ने जैम पोर्टल पर गैरसैंण नगर क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट व डेकोरेटिव पोल की स्थापना के लिए मिलीभगत कर सहारनपुर की मैसर्स स्काई टरबाइन नाम की फर्म को कई गुना अधिक दामों पर वर्क आर्डर जारी कर दिया गया। याचिकाकर्ता ने टेंडर में पुलिंग का भी आरोप लगाया है। उक्त ठेकेदार पर हरिद्वार नगर निगम में भी पति-पत्नी के नाम पर चल रही दो फर्मों के जरिये पुलिंग कर करोड़ों के वर्क आर्डर हासिल करने के आरोप है। आरोप है कि जो काम एक करोड़ से भी कम में हो सकता है उसके लिए कमीशनखोरी के लिए मिलीभगत कर 3 करोड़ 70 लाख रूपये से अधिक का भुगतान किया जा रहा है। याचिका में सचिव शहरी विकास, निदेशक शहरी विकास, जिलाधिकारी चमोली व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गैरसैंण को पार्टी बनाया गया है। याचिका पर जल्द ही सुनवाई होने की उम्मीद है।