सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ म्यूनिसिपिल कॉरपोरेशन का मेयर घोषित कर दिया है. शीर्ष अदालत ने बीजेपी कैंडिडेट की जीत को रद्द कर दिया है. रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने बीजेपी उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया था.
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव कराने वाले रिटर्निंग अफसर अनिल मसीह की भी खिंचाई की. अदालत ने कहा कि जिन मत पत्रों को उन्होंने अमान्य करार दिया था, क्या वे खराब कर दिए गए थे.
कोर्ट ने कहा, ”हम दोबारा गिनती का निर्देश दे रहे हैं. अमान्य घोषित कर दिए गए आठों मत पत्र को गिनती में शामिल किया जाए और उसके बाद नतीजे घोषित किए जाएं.”
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन आठ मत पत्रों को अमान्य घोषित किया था, उनमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में वोट डाले गए थे. दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट को ‘शुक्रिया’ कहा है.