हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार को कांग्रेस के छह विधायकों को दलबदल क़ानून के तहत अयोग्य क़रार दिया है.
स्पीकर का यह फ़ैसला तब आया है, जब इसी हफ़्ते मंगलवार को राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के इन छह विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था.
ये छह विधायक हैं- सुजानपुर से विधायक रजिंदर राणा, धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा, बड़सर से विधायक इंद्रदूत लखनपाल, लाहौल और स्पिति से विधायक रवि ठाकुर, गगरेट से विधायक चैतन्य शर्मा और कुटलेहड़ से विधायक दविंदर भुट्टो.
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि वह आया राम गया राम राजनीति को बढ़ावा नहीं देना चाहते हैं.
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिकायत की थी कि कांग्रेस के इन छह विधायकों ने पार्टी विप का उल्लंघन किया है.
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा, ”इन विधायकों ने विधानसभा में दो बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बजट सत्र के दौरान दो बार इन्होंने पार्टी व्हिप का उल्लंघन किया.”
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के बाद ये विधायक बजट सत्र में वोटिंग से दूर रहे थे.