कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के कई पार्टी विधायकों के बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के बाद मंगलवार को बीजेपी पर विपक्षी दलों को तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि अगर विपक्ष की सरकारों को ऐसे ही अस्थिर किया जाता रहा, तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।
उन्होंने समाचार नेटवर्क ‘टीवी 9’ के एक सम्मेलन में यह भी कहा कि कांग्रेस ‘इंडिया’ गठबंधन में सभी दलों को साथ लेकर चल रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जितना चाहें प्रयास कर लें, वो टूटने वाले नहीं हैं। खड़गे ने हिमाचल प्रदेश के घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘चुनी हुई सरकार को तोड़ते हैं, तो यह कौन सा लोकतंत्र है? इससे पहले मध्य प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर और गोवा में ऐसा ही हुआ था…अगर आप चुनकर नहीं आते, तो लोगों को डराकर, धमका कर काम करते हैं, क्या यह लोकतंत्र है।’’