पेरिस। 303 भारतीय को लेकर जा रहे एक चार्टर्ड फ्लाइट को फ्रांस की सुरक्षा एजेंसियों ने रोक लिया है। पेरिस के लोक अभियोजक कार्यालय ने बताया कि संगठित अपराध के मामलों से जुड़ी विशेषज्ञ यूनिट और विमानन से जुड़ी एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने पूछताछ के लिए दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ विमान यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है। बताते हैं कि किसी अज्ञात मुखबिर ने इस बाबत जानकारी पर यह कार्रवाई हुई है।
यह विमान रोमानिया की चार्टर कंपनी लीजेंड एयरलाइंस का है और दुबई से रवाना होकर तकनीकी ठहराव के लिए गुरुवार दोपहर वैट्री एयरपोर्ट पर उतरा था। यह एयरपोर्ट पेरिस से 150 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। यहीं पर पुलिस ने पूरे एयरपोर्ट की घेरेबंदी कर दी है और फ्लाइट को कब्जे में ले लिया।
विमान में सवाल सभी भारतीय संयुक्त अरब अमीरात में ही काम करते हैं। विमान यात्रियों को पहले विमान में ही रखा गया था, लेकिन बाद में उन्हें टर्मिनल बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया। कार्यालय ने बताया कि विमान यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए वैट्री एयरपोर्ट पर रिसेप्शन हाल को अलग-अलग बिस्तरों वाले एक प्रतीक्षा क्षेत्र में बदल दिया गया है। एयरलाइंस ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।