पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन के नए नामकरण इंडिया (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव एलायंस) को ठोस और ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ देशवासियों की भावना के अनुरूप यह कदम उठाया गया है। हम सब मिलकर इंडिया की लड़ाई लड़ेंगे।
राजीव भवन में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इंडिया नाम देश की विविधता, सामाजिक व सांस्कृतिक भिन्नता का प्रतिनिधित्व करता है। गठबंधन में सम्मिलित 26 राजनीतिक दलों में कई विभिन्न राज्यों में सत्तारूढ़ हैं।
हरीश रावत ने कहा कि नया नाम गठबंधन के स्वरूप को भी परिभाषित करता है। इससे देश के अंदर राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने वाली ताकतों और व्यवस्था का दुरुपयोग करने वालों को कड़ी चुनौती मिलने जा रही है। आगामी तीसरे चरण के रूप में कदम अब महाराष्ट्र की धरती से आगे बढ़ाए जाएंगे।