नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया ब्लॉक गठबंधन का चेयरपर्सन बनाया गया है। इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक नियुक्त किया गया। लेकिन उनका कहना था कि वह तभी इस पद को स्वीकार करेंगे जब इसको लेकर आम सहमति होगी। ऐसा इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के हवाले से पता चला है।
यह फैसला आज विपक्ष के इंडिया ब्लॉक में शामिल 14 पार्टियों के नेताओं की वर्चुअल बैठक में लिया गया। इस बैठक में लोकसभा के लिए सीटों के बंटवारे पर भी बात हुई। हालांकि इस बैठक में टीएमसी चीफ ममता बनर्जी नहीं शामिल हुईं।
इसके पहले जनता दल यूनाइटेड समूह द्वारा नीतीश कुमार को संयोजक नियुक्त करने के लिए दबाव डाला जा रहा था। हालांकि कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे के मसले पर होने वाली बैठक में शामिल होने से इंकार करने के बाद टीएमसी ने इस बैठक से भी किनारा कर लिया।हालांकि जेडीयू नेता संजय कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार चाहते थे कि इंडिया गठबंधन का संयोजक केवल कांग्रेस से होना चाहिए।