देहरादून। उत्तराखण्ड में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस का राग अलापने के सिवा कुछ करती नहीं दिख रही है। अब प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर कोविड काल में बड़ा घोटाला होने का मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार आरटीआई कार्यकर्ता विक्की खान ने आरोप लगाया है कि कौशल विकास के नाम पर उत्तराखण्ड में बड़ा खेल चल रहा है। कोविड काल में 55 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देने का हवाला देते हुए 600 करोड़ रूपयों की बंदरबांट कर ली गई। उन्होंने कहा कि जो लोग मर चुके हैं उन्हें भी प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दायर करने की बात कही है।