November 24, 2024

TheWire

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने 20 जुलाई को संसद में बताया है कि पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर 254.87 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के एक लिखित प्रश्न के जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने गुरुवार (20 जुलाई) को कहा, ‘उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा पर 2,54,87,01,373 रुपये खर्च हुए है.’

इसी साल फरवरी में मंत्रालय ने राज्यसभा में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री की विदेश यात्राओं पर होने वाले खर्च पर एक लिखित सवाल के जवाब में कहा था कि 21 फरवरी 2019 से 16 नवंबर 2022 के बीच मोदी की विदेश यात्राओं पर 22 करोड़ रुपये खर्च हुए.

जवाब में कहा गया था, ‘भारत सरकार ने राष्ट्रपति की यात्राओं के लिए 6,24,31,424 रुपये, प्रधानमंत्री की यात्राओं के लिए 22,76,76,934 रुपये और विदेश मंत्री की विदेश यात्राओं के लिए 20,87,01,475 रुपये की राशि खर्च की.’ लिखित जवाब में उन 21 देशों की सूची भी शामिल है, जहां मोदी ने इस दौरान गए थे.

सीपीआई (एम) सांसद वी. सिवादासन के एक लिखित प्रश्न के उत्तर में मुरलीधरन ने कहा, ‘उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फरवरी 2021 से जून 2023 तक प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा पर 30,80,47,075 रुपये खर्च हुए.’

मंत्रालय के जवाब में इस अवधि के दौरान प्रधानमंत्री की 20 विदेश यात्राओं की भी सूची है, जिसमें 26-27 मार्च, 2021 में उनकी बांग्लादेश यात्रा से लेकर 20-25 जून 2023 तक की अमेरिका और मिस्र की यात्रा शामिल हैं.

गुरुवार को एक अलग जवाब में विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि फरवरी 2021 से जून 2023 के बीच मोदी की विदेश यात्राओं पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च हुआ है. इन दोनों बयानों से पता चलता है कि फरवरी 2019 से जून 2023 के बीच प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च किए गए. हालांकि, पिछले पांच वर्षों के दौरान व्यय पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर 254 करोड़ रुपये बताता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *