वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेठी का गठन कर दिया है। यह कमटे सभी कानूनी पहलुओं पर विचार-विमर्श करेगी। साथ ही यह कमेटी लोगों से ‘एक देश, एक चुनाव’ पर राय भी लेगी। ‘एक देश, एक चुनाव’ का मतलब यह है कि देश में लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएं।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित कमेठी में और किसे-किसे शामिल किया जाएगा। इस सबंध में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। कमेटी में शामिल किए जाने वाले सदस्यों के बारे में अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी।
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अभी तो समिति बनी है, इतना घबराने की बात क्या है? समिति की रिपोर्ट आएगी, फिर पब्लिक डोमेन में चर्चा होगी। संसद में चर्चा होगी। घबराने की बात क्या है? बस समिति बनाई गई है, इसका अर्थ यह नहीं है कि यह कल से ही हो जाएगा।