देहरादून। मानसून के चलते भारी बारिश से प्रदेश में सब्जियों, अनाज और खाद्यान्न वस्तुओं के दाम में उछाल आया है। जिसके चलते महंगाई और ज्यादा बढ़ गई है। एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक देश में तमिलनाडु के बाद उत्तराखंड में सबसे ज्यादा महंगाई है। महंगाई को लेकर ये खुलासा राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) के हाल के आंकड़ों से हुआ है। एनएसओ ने बुधवार को जून 2023 के सीपीआई के आंकड़े जारी किए हैं।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में जून महीने में 6.32 प्रतिशत महंगाई दर थी। जो कि देश के कई अन्य राज्यों से अधिक रही। बता दें कि हिमालयी राज्यों में हिमाचल और जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड से कम महंगाई दर आंकी गई है।
बता दें कि मई में उत्तराखंड में महंगाई दर 5.57 प्रतिशत थी। जबकि अप्रैल महीने महंगाई दर में 6.04 प्रतिशत रही। जून में जून महीने में प्रदेश की महंगाई दर ज्यादा है। जून में उत्तराखंड में महंगाई की दर 6.32 प्रतिशत रही। जो कि पिछले दो महीनों की तुलना में सबसे ज्यादा है।
देश में सबसे ज्यादा महंगाई दर तमिलनाडु में 6.41 प्रतिशत रही। जिसके बाद उत्तराखंड में महंगाई दर 6.32 प्रतिशत रही। इसके साथ ही बिहार में महंगाई दर 6.16 और हरियाणा 6.10 प्रतिशत रही। एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश से भी ज्यादा महंगाई है।