देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में लगातार सरकार पर सवाल उठाते रहे पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। हरीश रावत ने फेसबुक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सरकार को घेरा है। हरीश रावत ने लिखा है कि जब अंकिता की माता वीआईपी का नाम ले रही है, तो सरकार क्यों चुप है।
पढ़ें क्या लिखा है हरीश रावत ने पोस्ट में –
#अंकिता_भंडारी की मां का करुण क्रंदन सुना जो स्वाभाविक है, एक मां की व्यथा जब भी दिल दुखेगा तो आंसू और शब्दों में उनकी व्यथा फूट पड़ेगी। पहले सरकार ने साक्ष्य मिटने दिये और अब अंकिता के केस में उसके मां-बाप के साथ जो पैरोकारी कर रहे हैं उनको भी नाना प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे साफ झलकता है कि सत्ता में बैठे हुए लोग नहीं चाहते कि अंकिता को न्याय मिले। जब पैरोकारी होगी, तभी तो न्याय मिलेगा। पैरोकार को रोक दो तो आधा केस खत्म, उसके माता-पिता ने साफ तौर पर अब उस VIP का नाम भी लिया है, जिस VIP को विशेष सेवा देने से इंकार करने के कारण अंकिता की हत्या हुई। प्रदेश कांग्रेस ने 3 दिन राज्य भर में पदयात्रा करने का निर्णय लिया है। मैं भी देहरादून में ऐसी #पदयात्रा में सम्मिलित होना चाऊंगा, आप सब भी जुटिये, सामाजिक कार्यकर्ता भी जुटें। प्रश्न राजनीति का नहीं है, प्रश्न है बेटी को न्याय दिलवाने का!